बड़े मंगल पर भंडारा कराने से पहले जान ले ये नियम, नगर निगम ने की अपील!

आस्था का प्रमुख त्यौहार बड़ा मंगल 13 मई से शुरू हो रहा है, ज्येष्ठ माह के मंगलवार में बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन कराया जाता है, खासकर जब बात राजधानी की हो तो यहां हजारों की संख्या में भंडारे लगते है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राजधानी में आप ऐसे ही भंडारा का आयोजन नहीं करा सकते, इसके लिए आपको छोटा सा काम करना पड़ेगा, जिससे आप आपको तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी।
लखनऊ में बड़े मंगल के भंडारों को लेकर नगर निगम भी काफी सतर्क है। इस बार ज्येष्ठ माह में पांच बड़े मंगलवार होंगे, जो 13 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगे। नगर निगम की टीम ने तैयारियों का निरीक्षण किया है और साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं।
भंडारा आयोजित करने के लिए नगर निगम में पंजीकरण कराना अनिवार्य है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 224 आयोजकों ने पंजीकरण करवाया है, हालांकि 348 भंडारे रजिस्टर हो चुके हैं। नगर निगम का दावा है कि पंजीकरण से जलकल विभाग को पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने में मदद मिलेगी और भंडारे के बाद सफाई और कचरा प्रबंधन के लिए भी व्यवस्था की जा सकेगी।
भंडारा पंजीकरण कराना भी काफी आसान है, इसके लिए आप 1533 पर कॉल कर सकते है,वन ऐप के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते है।
वही नगर निगम ने आयोजकों से अपील की है कि भंडारे की सूचना कम से कम 24 घंटे पहले नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर जरूर दें। इससे नगर निगम की टीम समय रहते पहुंचकर भंडारे से पहले और बाद में सफाई की व्यवस्था कर सकेगी।
What's Your Reaction?






