काले घने बालों की चाह में चली गई इंजीनियर की जान, कारण जान हो जायेंगे हैरान

May 12, 2025 - 15:52
May 12, 2025 - 15:57
 0
काले घने बालों की चाह में चली गई इंजीनियर की जान, कारण जान हो जायेंगे हैरान

अक्सर सोशल मीडिया अथवा विभिन्न प्रचार माध्यमों से आपने हेयर ट्रांसप्लांट के विज्ञापन देखे होंगे, अक्सर ऐसे युवा जो फैशन के प्रति और अपनी स्टाइल के प्रति जागरूक होते है और उन्हें बालों की समस्या होती है तो तत्काल ऐसे उपायों को आजमाते है, मगर क्या आपको पता है कि ऐसे उपायों से आपकी जान भी जा सकती है??

जी हां, ऐसा हो सकता है, खबर यूपी के कानपुर से है, काले घने बालों की चाहत में एक सरकारी इंजीनियर की जिंदगी खत्म हो गई, यह युवक पनकी पॉवर प्लांट में तैनात रहा,  36 वर्षीय इंजीनियर विनीत दुबे की मौत हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया के दौरान हो गई, प्राप्त जानकारी के मुताबिक विनीत, डॉक्टर अनुष्का तिवारी के प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने पहुंचे थे। जैसे ही डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन दिया, उनके चेहरे पर अचानक सूजन आ गई और स्थिति बिगड़ने लगी, तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और क्लिनिक की मान्यता व प्रक्रिया संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

यह घटना न सिर्फ मेडिकल लापरवाही का मामला उजागर करती है, बल्कि ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के नाम पर चल रहे असुरक्षित प्रयोगों पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि हेयर ट्रांसप्लांट जैसे ट्रीटमेंट को आज कल गली गली क्लीनिक का चलन बढ़ गया है जिसपर अंकुश लगाना आवश्यक हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow