भैंसुरिया गाँव की नहर में उतरता मिला शव - खड़े हुए कई सवाल 

May 12, 2025 - 18:41
May 12, 2025 - 19:06
 0
भैंसुरिया गाँव की नहर में उतरता  मिला शव - खड़े हुए कई सवाल 

सोमवार की सुबह, फतेहपुर क्षेत्र के भैंसुरिया गांव में एक अज्ञात शव की नहर में तैरती उपस्थिति ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यह खबर जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही चिंतनशील भी — आखिर कब तक हमारी नदियाँ और नहरें ऐसे रहस्यमयी शवों की गवाह बनती रहेंगी?

शारदा सहायक डबल नहर की झाल में जिस तरह से यह शव राहगीरों को दिखा, उससे एक ओर भय और जिज्ञासा की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी ओर हमारे कानून-व्यवस्था और सामाजिक निगरानी प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन शव की हालत देखकर यह स्पष्ट था कि यह कई दिनों से पानी में पड़ा हुआ था — त्वचा गल चुकी थी, हड्डियाँ झलकने लगी थीं, और पहचान कर पाना लगभग असंभव हो गया था।

शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। फतेहपुर थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार के अनुसार शव अत्यधिक सड़ चुका है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow