लखनऊ में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

दैनिक जागरण चौराहे स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में शनिवार, 10 मई 2025 को जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह जी ने की। संगठन के समस्त पदाधिकारी बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके हितों को लेकर गहन मंथन हुआ।
बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष नरसिंह नारायण पांडे, प्रचार मंत्री समीर खान, संगठन मंत्री रामलायक यादव, उप सचिव विजय शंकर दुबे, सह संगठन मंत्री मंसूर अहमद, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र शर्मा, सह मीडिया प्रभारी सौरभ निगम व उप प्रचार मंत्री सैयद फैजान अहमद सहित सभी पदाधिकारियों ने संगठन की भावी रणनीति पर सुझाव दिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह जी ने कहा, “पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है, लेकिन आज पत्रकारों को ही सबसे अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम एकजुट होकर उनकी आवाज़ को बुलंद करें”
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन का विस्तार ज़िला एवं तहसील स्तर तक किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पत्रकारों को सुरक्षा कवच मिल सके। इसके अलावा पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न के मामलों की मॉनिटरिंग और कानूनी सहायता प्रदान करने की रूपरेखा भी तैयार की गई।
बैठक के अंत में अगली बैठक की रूपरेखा तय की गई, जिसमें पत्रकारों से जुड़े मसलों पर और ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
What's Your Reaction?






