“फ्लैग नहीं, अलर्ट फहराया: हजरतगंज में सायरन संग पुलिस मार्च”

राजधानी में कल देशव्यापी आपातकालीन मॉक ड्रिल से पहले हजरतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। सुबह नौ बजे के करीब शुरू हुए इस अभियान में भारी संख्या में पुलिसकर्मी और होटर-बजाती गाड़ियाँ शामिल रहीं, जिससे पूरे इलाके में अलर्ट रहने का संदेश गूँज उठा।
पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शुरू हुए फ्लैग मार्च में 150 से अधिक जवान, आठ होटर-सायरन वाली गाड़ियाँ और दर्जनभर मोटर साइकिलों पर तैनात यातायात पुलिस ने गली-नुक्कड़ तक पेट्रोलिंग की। उन्हें मुख्य मंडी मार्ग, रिज मैदान मार्ग, एमडब्ल्यू मार्ग और राजबाजार मार्ग पर विशेष सतर्कता का निर्देश था।
फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. रितेश वर्मा ने आम लोगों से अपील की,
“कृपया सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध सूचना के मामले में थाने या कंट्रोल रूम से संपर्क करें।”
इस अपील को मोबाइल पब्लिक एड्रेस सिस्टम और हाथों में बैनर लेकर जवानों ने भी दोहराया, ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक सतर्क रहें और निराधार खबरों से डरने-डराने का शिकार न बनें।
पुलिस ने बताया कि कल राजधानी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय मॉक ड्रिल के तहत सीएसआरवी (कम्पोजिट स्ट्राइक रेस्पॉन्स वैहिकल), आरएएफ, अग्निशमन, स्वास्थ्य सेवाएँ और एनडीआरएफ टीमें हिस्सा लेंगी। हजरतगंज में आज का फ्लैग मार्च इसी अभ्यास का एक हिस्सा था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता का पूर्वाभ्यास हो सके।
पुलिस अधीक्षक (नगर) ने अंत में साफ किया कि आज की तैयारियाँ कल की ड्रिल को निष्पादित करने में सहायक होंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हजरतगंज समेत पूरे लखनऊ महानगर पुलिस की टीम सतत् निगरानी रखेगी और नागरिकों का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
What's Your Reaction?






