लालपुर की दर्दभरी प्रेम गाथा: शादी से पहले भागे प्रेमी युगल, आम के बाग में मिली लाशें

बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के समीप स्थित आम के बाग में एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले। यह वही जोड़ा है, जो 5 मई को युवती की शादी के दिन ही गांव के एक युवक के साथ घर से भाग गया था।
युवती की शादी परिवार की मर्जी से तय की गई थी, लेकिन वह अपने गांव के ही युवक से प्रेम करती थी। जब परिवार ने उसकी एक न सुनी, तो शादी के दिन ही दोनों ने समाज के बंधनों को तोड़ भागने का फैसला कर लिया। लेकिन दो दिन बाद ही उनकी प्रेम कहानी मौत की इबारत में तब्दील हो गई ।
सुबह बाग में काम करने गए ग्रामीणों ने जब आम के पेड़ से दोनों के शव लटके देखे, तो गांव में हड़कंप मच गया। दोनों की पहचान युवती और युवक के रूप में हुई, जो गांव के ही रहने वाले थे। ग्रामीणों की सूचना पर थाना मसौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स और आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
मृतक युवक के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मां का कहना है, “हमारा बेटा तो बस प्यार करता था, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन समाज ने उसे जीने नहीं दिया।”
थाना मसौली पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






