लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर मौत की टक्कर: डंपर में घुसी डीसीएम, दो की दर्दनाक मौत

राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक भयानक सड़क हादसे ने दो परिवारों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। आउटर रिंग रोड पर ग्राम रैथा के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम (लाइट कमर्शियल वाहन) पीछे से जाकर एक डंपर में भिड़ गई, जिससे दोनों वाहन सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और उसमें बैठे दोनों लोग कैबिन में बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने जेसीबी और हाइड्रा की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में बीकेटी सरकारी अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
माल थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। नाजिम (32) पुत्र लियाकत, निवासी जारचा करौदा (गौतमबुद्ध नगर) और वसीम (34) पुत्र जुल्फिकार, निवासी उसी क्षेत्र का रहने वाला था।
नाजिम वाहन का ड्राइवर था और वसीम परिचालक। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाएंगे।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हादसे की वास्तविक वजह क्या थी। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और अचानक ब्रेकिंग को संभावित कारण माना जा रहा है। मौके से सीसीटीवी फुटेज और वाहनों की ब्रेक लाइन की तकनीकी जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






