ऑपरेशन सिंदूर से आई खुशियों की लहर: ट्रांसगोमती महासमिति ने सेना को दी बधाई, कहा– पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

May 8, 2025 - 20:00
May 8, 2025 - 20:04
 0
ऑपरेशन सिंदूर से आई खुशियों की लहर: ट्रांसगोमती महासमिति ने सेना को दी बधाई, कहा– पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए जवाबी ऑपरेशन “सिंदूर” की गूंज अब पूरे देश में सुनाई दे रही है। लखनऊ स्थित ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति ने इस कार्रवाई का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया है।

महासमिति के अध्यक्ष एडवोकेट अभिनव नाथ त्रिपाठी और महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने एक संयुक्त बयान में कहा कि “सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया जाना न सिर्फ़ बदले की कार्रवाई है, बल्कि यह एक सशक्त संदेश है कि भारत अब हर हमले का जवाब अपने तरीके से देगा।”

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस बर्बरता ने हर भारतीय को उद्वेलित कर दिया था। देशवासी चाहते थे कि भारत एक निर्णायक जवाब दे और ऑपरेशन सिंदूर ने इस उम्मीद को साकार कर दिखाया।

महासमिति ने कहा कि यह सिर्फ़ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता और संकल्प का परिचायक है। सेना ने ना केवल आतंकियों को ढेर किया, बल्कि उनके संरक्षक पाकिस्तान को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब किया है। “अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान आतंक का पोषक है और उसके रगों में सिर्फ़ नफ़रत और हिंसा का ज़हर बह रहा है।”

जनता में भी इस ऑपरेशन को लेकर भारी उत्साह है। जगह-जगह तिरंगा मार्च और सेना के समर्थन में रैलियाँ निकाली जा रही हैं। लखनऊ सहित देश के तमाम शहरों में लोग भारत माता की जय और सेना के जयकारों से गूंजते दिख रहे हैं।

ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को भी बधाई देते हुए आग्रह किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम जारी रहें और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का अभियान पूरी ताकत से जारी रखा जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow