कोकिन-कनेक्शन का पर्दाफाश: लखनऊ में STF ने दबोचा अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर, 30 लाख की नशीली खेप बरामद
लखनऊ में STF का बड़ा ऑपरेशन: अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की कोकिन और MD बरामद

राजधानी लखनऊ में स्पेशल टास्क फोर्स (STF), उत्तर प्रदेश ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित रेडियो कॉलोनी, सेक्टर-8 के पास प्रेरणा पार्क के सामने STF ने एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर प्रेम बाबू उर्फ राज कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 25 ग्राम कोकिन (कीमत 25 लाख रुपये) और 50 ग्राम मेफेड्रान (MD) (कीमत 5 लाख रुपये) बरामद हुई है।
होटल की नौकरी से शुरू हुआ नशे का धंधा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रेम बाबू पहले लखनऊ के एक होटल में नौकरी करता था। यहीं उसकी पहचान एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से हुई। इसके बाद वह दिल्ली के पालमपुर इलाके में रहने वाले एक नाइजीरियन नागरिक के संपर्क में आया, जो उसे ड्रग्स उपलब्ध कराता था।
6 मई को आरोपी फ्लाइट से दिल्ली गया और वहां से मादक पदार्थ लेकर बस के माध्यम से लखनऊ वापस आया।
गिरफ्तारी के दौरान मिले अहम सबूत
STF टीम ने जब प्रेम बाबू को दबोचा, तो उसके पास से ड्रग्स के साथ-साथ दो एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और कुछ नकदी भी बरामद की गई। यह बरामदगी न केवल तस्करी के नेटवर्क की गहराई को उजागर करती है, बल्कि इस बात की पुष्टि भी करती है कि आरोपी एक सक्रिय कड़ी के रूप में काम कर रहा था।
NDPS एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
STF को बीते कुछ महीनों से लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में ड्रग नेटवर्क सक्रिय होने की खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं। इसी कड़ी में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और सटीक सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अब आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। STF अब ड्रग सप्लाई की पूरी चेन का पता लगाने में जुटी है।
What's Your Reaction?






