खुशियों की डायल टोन बनी 112: लखनऊ में पीआरवी टीम ने 3 साल के मासूम को सकुशल खोज निकाला

May 7, 2025 - 16:12
May 7, 2025 - 16:14
 0
खुशियों की डायल टोन बनी 112: लखनऊ में पीआरवी टीम ने 3 साल के मासूम को सकुशल खोज निकाला

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक परिवार को गहरी चिंता से राहत दी है। चिनहट के सपना विहार इलाके से लापता एक तीन साल के मासूम को डायल 112 पर तैनात पीआरवी कर्मियों ने कुछ ही घंटों में खोज निकाला, जिससे परिवार के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई।

मासूम के गुमशुदा होने की सूचना परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पीआरवी से मदद मांगी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पीआरवी 4835 की टीम — हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, चालक हेड कांस्टेबल सूर्य नारायण पांडे, महिला आरक्षी वैभवी मिश्रा और मीरा सिंह ने तत्काल इलाके में खोजबीन शुरू की।

कुछ ही समय बाद चिनहट की आनंद लोक कॉलोनी से लापता मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बच्चे को तुरंत पुलिस के सुपुर्द किया गया और परिजनों को सूचित किया गया।

मासूम की सकुशल वापसी पर मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई, और पुलिस की तत्परता की खुले दिल से सराहना की गई। लापता बच्चा डरा-सहमा जरूर था, लेकिन पुलिस की सुकून भरी मुस्कान और कोमल व्यवहार ने उसे जल्दी ही सामान्य कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow