लखनऊ में भीषण सड़क हादसे ने ली दो युवकों की जान , तीन घायल

राजधानी लखनऊ के महोना कस्बे में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। इटौंजा-कुम्हरावां मार्ग पर कच्ची मजार के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
आधी रात की चीखें, सड़क पर बिखरे सपने
यह हादसा रात लगभग 11 बजे हुआ, जब दो मोटरसाइकिलें तेज गति में आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महेंद्र उर्फ सोंचित (20 वर्ष) निवासी किशनपुर महोना और मोहित (23 वर्ष) निवासी कठवारा की मौके पर ही मौत हो गई। महेंद्र अपनी मौसी के घर अकबरपुर आया हुआ था और मौसी के बेटे आर्यन (18 वर्ष) के साथ बाइक पर था। दूसरी बाइक पर मोहित, हरिओम (22 वर्ष) और बबली (20 वर्ष) सवार थे।
घायल युवकों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आर्यन और हरिओम को पहले बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को हालत नाजुक देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। बबली को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।
पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद
घटना की सूचना मिलते ही महोना चौकी प्रभारी रविंद्र पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा परिजनों की मौजूदगी में कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What's Your Reaction?






