लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो चैन स्नैचर घायल अवस्था में गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के ट्रांस गोमतीनगर क्षेत्र में सोमवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस और चैन स्नैचरों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हो गई। जनेश्वर मिश्रा पार्क और सहारा पुल के पास हुई कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों — मोनू राजपूत और महेश रावत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिना नंबर प्लेट की बाइक ने दिलाई भनक
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, सुबह करीब 3 बजे पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी एक युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर संदिग्ध रूप से घूमता दिखा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश मोनू राजपूत के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा।
दूसरा बदमाश सहारा पुल के पास दबोचा गया
इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना मिली कि उसका दूसरा साथी सहारा पुल के पास मौजूद है। पुलिस ने वहां घेराबंदी की, लेकिन उसने भी पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्यवाही की और बदमाश महेश रावत को भी गोली लगने के बाद पकड़ लिया।
छिना गया सामान और अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के पास से महिला की चेन, पर्स, एक देसी तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने गोमतीनगर और आसपास के इलाकों में हाल ही में हुई लूटपाट की कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार अब तक इनकी संलिप्तता छह घटनाओं में पाई गई है।
सीसीटीवी से हुई पहचान, आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज और बरामद सामान के आधार पर की गई है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, जिसमें इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से बदमाशों की गिरफ्तारी से कई लूटपाट के मामलों के खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
What's Your Reaction?






