अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण टक्कर ने ली एक की जान

अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने जहां एक जीवन को खत्म कर दिया, वहीं एक अन्य को अस्पताल की राह दिखा दी। चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा मोड़ पर दो मौरंग लदे डंपर आपस में टकरा गए, जिससे दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और देखते ही देखते आग की भीषण लपटों में घिर गए।
हादसे में एक डंपर के चालक राजेंद्र प्रताप सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष), निवासी माधव नगर, तरबगंज, गोंडा की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक मोहित लाटियान, अनुज सिंह, सुशील पासी तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मुस्तैदी से जुटे रहे।
पुलिस ने जलते वाहनों और सड़क पर फैली मौरंग को हटाकर आवागमन को दोबारा चालू कराया। हादसे के कारण कई घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
What's Your Reaction?






