किसान पथ पर दर्दनाक हादसा: दवा लेकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर लापरवाह वाहन चालक की वजह से एक परिवार उजड़ गया। मंगलवार देर शाम किसान पथ पर बिकामऊ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक विनय निषाद को पहले राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
मूल रूप से कठवारा गांव के मल्लाहन खेड़ा मजरे का निवासी विनय निषाद किसी बीमारी के लिए दवा लेने निकला था और घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
विनय की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। आस-पड़ोस के लोग भी इस असमय मौत से स्तब्ध हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
What's Your Reaction?






