समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल वर्मा के बयान पर सीएम योगी ने किया करारा प्रहार
सेना की वर्दी कोई जाति नहीं पहनती, वतन का फर्ज़ निभाती है

हाल ही में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव द्वारा एक वीरांगना को उसकी जाति के आधार पर संबोधित किया गया, जिसने भारतीय राजनीति में एक नया विषय छेड़ दिया है इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच X पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है।”
रामगोपाल यादव द्वारा वीरता की प्रतीक एक महिला अधिकारी को जातिगत चश्मे से देखने का प्रयास न केवल उस अधिकारी का अपमान है, बल्कि उन लाखों जवानों की कुर्बानियों का भी अपमान है जो सीमाओं पर खड़े होकर भारत की सुरक्षा में दिन-रात एक करते हैं।
सीएम योगी के एक्स पर पोस्ट किए जवाब से जातिवादी विचारधारा बेनकाब हुई है, जो सेना तक को जातियों में बाँटने से नहीं हिचकिचाती। सवाल यह है कि क्या इस देश की राजनीति इतनी गिर चुकी है कि अब देशभक्तों की पहचान भी जाति से तय होगी?
What's Your Reaction?






