अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा बयान भाजपाई खा गए "कन्यादान

वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल 100 से अधिक दूल्हा दुल्हन बिना भोज खाए विदा हुए, मिली जानकारी के अनुसार घराती बारातियों की संख्या हद से ज्यादा होने के कारण बना हुआ खाना समाप्त हो गया, आलम यह रहा कि मौजूद कर्मचारी खाने के बर्तन छोड़कर भाग निकले, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी वाले कन्यादान खा गए।
दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उक्त आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपलोड करते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार के लिए भाजपाइयों का पेट सुरसा के मुँह जैसा है, वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक-विवाह समारोह में भूखे लौटे 100 दूल्हा-दुल्हन,मंत्री-विधायकों के सामने हंगामा, खाना छोड़कर भागे कर्मचारी।
सवाल दागते हुए अखिलेश ने लिखा भाजपाई ‘कोरोना दान’ का तो खा गये अब क्या ‘कन्या दान’ का भी… शर्मनाक! ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल है। जनता पूछ रही है कि इसकी जाँच वहाँ वाले इंजन करेंगे या यहाँ वाले? जब सारा हिसाब-किताब दोनों मिलकर करते हैं तो जाँच की औपचारिकता भी दोनों को मिलकर करनी चाहिए।
बहरहाल, अखिलेश यादव ने ये तंज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सहारे वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा है, अखिलेश यादव भाजपा पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते, 2027 के चुनाव के पहले अखिलेश यादव जुबानी जंग के साथ साथ पार्टी को धार देने में जुट गए है।
What's Your Reaction?






