चोरी की वारदात ने मचाया हड़कंप: अधिवक्ता के घर को बनाया निशाना, सीसीटीवी में हुई घटना कैद

May 16, 2025 - 15:46
May 16, 2025 - 15:50
 0
चोरी की वारदात ने मचाया हड़कंप: अधिवक्ता के घर को बनाया निशाना, सीसीटीवी में हुई घटना कैद

चिन्हट थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी की सेमरा आनंद कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। अधिवक्ता के घर को निशाना बनाते हुए चोर न केवल कीमती सामान ले उड़े, बल्कि वारदात को अंजाम देकर बड़ी चतुराई से फरार भी हो गए।

घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है,  एक अज्ञात चोर घर में घुसा और सामान चोरी कर चंपत हो गया। पूरी वारदात  सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर कैद हो गई है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को घर में दाखिल होते और फिर बाहर निकलते देखा जा सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चिन्हट थाने की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए तफ्तीश तेज कर दी है। चिनहट थाना एसएचओ का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow