लापरवाही पर सख्त दिखे योगी, सैकड़ों अधिकारियों पर गिरी गाज!

जल जीवन मिशन में लापरवाही पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन देखने को मिला है, 183 अफसर-कर्मियों पर कार्रवाई की गई है,उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है।
सीएम योगी ने 183 अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई और 122 अधिकारियों पर अनुशासनिक जांच तथा 55 को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए 6 को निलंबित किया गया है।
वही 07 मुख्य अभियंताओं पर जांच, 04 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 59 अधिशासी अभियंताओं पर जांच, 44 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 04 निलंबन की कार्यवाही की गई है, साथ ही 32 सहायक अभियंताओं पर जांच, 02 निलंबन तथा 19 अवर अभियंताओं पर अनुशासनिक जांच के आदेश निर्गत किए है।
सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर घर तक समय पर और गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए पारदर्शी व कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी, योगी ने कहा उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन के तहत सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।:
What's Your Reaction?






