सपा मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम के DNA पर सवाल, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश डिम्पल से पूछा सवाल!
भाजपाइयों में दिख रहा आक्रोश, समाजवादी पार्टी मीडिया सेल पर FIR की मांग|

आजकल राजनीति में अमर्यादित, अशोभनीय और निजी व्यक्तव्यों का बोलबाला इस कदर बढ़ चुका है कि अब राजनीतिक टिप्पणी में लोग मर्यादा को ताक पर रख रहे हैं, फिर चाहे वह नेता हो या नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल को चलाने वाले उनके यूजर्स, असंसदीय भाषा और अलोकतांत्रिक तरीका अब नेताओं की पहली पसंद बनती जा रही है,एक बार फिर ऐसी ही कुछ तस्वीर उत्तर प्रदेश के सामने आई है जब समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के द्वारा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को लेकर अशोभनीय,अमर्यादित और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी की गई है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब सपा के पार्टी सेल द्वारा इससे पहले भी कई बार अशोभनीय और विवादित टिप्पणी की जा चुकी है, सबसे बड़ी कमाल की बात यह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उसी धुन में रम जाते है, पार्टी का कोई नेता कोई जिम्मेदार इस बात पर भी ध्यान नहीं देता कि पार्टी मानसिकता का बैज लगाकर इस तरह के दोयम दर्जे की टिप्पणी करने से उनकी पार्टी पर उसका क्या कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, यहां यह बात सिर्फ सपा पर ही नहीं लागू होती बल्कि यह हर राजनीतिक दल के लिए एक नसीहत है, मगर इस समय में सपा मीडिया सेल ने जो कृत्य किया है उसकी जमकर भर्त्सना हो रही है।
दरअसल,समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल आईटी अकाउंट से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लेकर एक टिप्पणी पोस्ट की गई है,पोस्ट में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे गए है, सपा मीडिया सेल आईटी अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा डिप्टी सीएम कराए अपना डीएनए चेक कराए और उनके DNA को जीबी रोड और सोनागाछी से मिलान कराने जैसे दोयम दर्जे की बात लिखी गई है।
सपा ऑफिशियल आईटी अकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब भाजपाइयों में आक्रोश देखा जा रहा है, सोशल मीडिया पर इस तरह से एक राजनेता जो प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखता हो, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत एक महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई हो उसके विरुद्ध पार्टी स्तर के सोशल मीडिया से इस तरह से अभद्र टिप्पणी किया जाना अत्यंत गलत विषय है।
इस अभद्र टिप्पणी को लेकर UP डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर करारा पलटवार किया है समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से डाले गए विवादित और निजी टिप्पणी वाले ट्वीट को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सीधे सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव से ही सवाल दाग दिया है।
ब्रजेश पाठक ने कहा,"अखिलेश यादव जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? क्या आप दिवंगत माता-पिता पर की गई इस पतित टिप्पणी को स्वीकार करते हैं? क्या आदरणीया डिंपल जी इस स्त्री विरोधी सोच पर चुप रहेंगी?”
ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकतंत्र में आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं, पर निजी और चरित्र हनन की भाषा SP का असली चेहरा है। उन्होंने ट्वीट में ये भी पूछा कि क्या "डिंपल यादव जैसी महिला सांसद इस गंदी मानसिकता की पार्टी के पक्ष में खड़ी रहेंगी?"
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक मीडिया हैंडल से एक आपत्तिजनक ट्वीट में ब्रजेश पाठक के "DNA" को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं, जिसमें दिवंगत माता और GB रोड जैसे अशोभनीय संदर्भ जोड़े गए थे, जिसको लेकर ब्रजेश पाठक ने बहुत ही सहज तरीके से तमाम सवाल दाग कर विपक्ष के मुंह पर ताला लगा दिया है, मगर सोशल मीडिया पर सपा के इस कृत्य की जमकर किरकिरी हो रही है।
अभी हाल ही में अखिलेश यादव ने उनकी पुत्री( अदिति यादव) के नाम से फर्जी फेसबुक ID द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर की गई एक टिप्पणी को लेकर सरकार से जांच की मांग की गई थी, जिसको लेकर लोगों ने अखिलेश की प्रशंसा भी की गई, मगर अब एक नेता पर इतनी ओछी और घटिया टिप्पणी पर अखिलेश यादव का शांत रहना कही न कही उनकी किरकिरी जमकर करा रहा है।
बहरहाल, उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी तापमान चढ़ने लगा है, धूप की तपिश और सियासी तापमान राजनीति का पारा चढ़ा रहे है वही ऐसे समय में तमाम राजनेता अपनी अपनी दाल गलाने की सोच रहे तो कई नेताओं ने बनी बनाई दाल में छौंका लगाने की तैयारी भी कर ली है, मगर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणियां सपा के लिए "दाल जलने" से ज्यादा कुछ साबित नहीं होगी, इस तरह की टिप्पणियां सपा के लिए नुकसानदायक सिद्ध होंगी।
What's Your Reaction?






