आईपीएल में मचे बवाल के बाद दिग्वेश राठी मैच से सस्पेंड, अभिषेक शर्मा पर भी गिरी गाज

कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के रोमांचक मुकाबले के दौरान क्रिकेट का मैदान अचानक जंग का अखाड़ा बन गया। लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में खेल से ज़्यादा चर्चा में रहे दो खिलाड़ी — लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और हैदराबाद के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा।
मैच के दौरान एक तीखी बहस ने अचानक तूल पकड़ लिया जब राठी की गेंद पर अभिषेक ने एक आक्रामक शॉट खेलने के बाद कुछ कहा, जिसे लेकर राठी भड़क उठे। दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मागरम बहस हुई, और मामला धक्का-मुक्की तक पहुँचते-पहुँचते रह गया। अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला, लेकिन कैमरों में कैद यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस अनुशासनहीन व्यवहार के चलते आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सख्त कदम उठाया है। लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी को अगला मैच खेलने से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनकी 50% मैच फीस भी काट ली गई है। दूसरी ओर, अभिषेक शर्मा की भी 25% मैच फीस काटी गई है, हालांकि उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया।
What's Your Reaction?






