कार व ऑटो की आमने सामने भिड़ंत, ऑटो चालक की मौत!

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित महादेवा ऑडिटोरियम के पास सोमवार रात करीब नौ बजे एक ऑल्टो कार व ऑटो में आमने सामने से भिड़ंत हो गई, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अल्टो कार सवार लोगों को भी चोटे आई, लेकिन वह लोग दूसरे वाहन से मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, शाहपुर पट्टी निवासी निवासी इंसान अली (35) ऑटो चलाते हैं, सोमवार रात करीब नौ बजे ऑटो चालक अपने बेटे हुसैन (12) के साथ रामनगर से घर लौट रहा था। ऑटो में बहराइच के जरवल कस्बा निवासी मकसूद (42) भी सवार थे। इस बीच महादेवा ऑडिटोरियम के पास ऑटो को सामने से आ रही तेज रफ़्तार अल्टो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक स्टेरिंग में चिपक गया। इससे उसकी मौत हो गई। ऑटो सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया। इधर कार सवार सभी लोग दूसरे वाहन से भाग निकले,इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया हादसा करले वाली अल्टो कार को पकड़ लिया गया है,तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
What's Your Reaction?






