बिना मंजूरी का नहीं चलेगा मंसूबा: आईआईएम रोड पर एलडीए का बुलडोजर गरजा, गुलजार कालोनी की अवैध इमारत सील

May 19, 2025 - 21:24
May 19, 2025 - 21:28
 0
बिना मंजूरी का नहीं चलेगा मंसूबा: आईआईएम रोड पर एलडीए का बुलडोजर गरजा, गुलजार कालोनी की अवैध इमारत सील

राजधानी में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की सख्ती लगातार तेज होती जा रही है। सोमवार को एलडीए ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया—एक ओर जहां आईआईएम रोड पर करीब 50 बीघा क्षेत्रफल में फैली अवैध प्लाटिंग को नेस्तनाबूद किया गया, वहीं दूसरी ओर हजरतगंज की गुलजार कालोनी में अवैध रूप से बन रही चार मंजिला इमारत को सील कर दिया गया। ये कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 एवं जोन-6 की टीमों ने पुलिस बल के सहयोग से की।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दो टूक कहा है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और न्यायालय से प्राप्त आदेशों का पूरी निष्ठा से अनुपालन होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow