ज्योतिबा फूले के जीवन पर आधारित फ़िल्म फूले देखने पहुँचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कांग्रेसजनों के साथ मिलकर फिल्म “फुले” को थियेटर में देखा। फिल्म से प्रभावित होकर अजय राय जी ने कहा, “फुले दम्पत्ति का जीवन हम सबके लिए आदर्श है। यह फिल्म केवल इतिहास नहीं बताती, बल्कि सामाजिक नवचेतना की चिंगारी भी जगाती है।”
उन्होंने आगे कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए, क्योंकि यह न केवल अतीत की सच्चाइयों से परिचित कराती है, बल्कि आज भी समाज को बदलने की प्रेरणा देती है।
अजय राय जी के साथ फिल्म देखने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व मंत्री राजबहादुर जी, पूर्व विधायक इंदल रावत जी, डॉ. जियाराम वर्मा, सुशील तिवारी सोनू पंडित, अनुसुईया शर्मा, अरशद आज़मी, पुष्पेन्द्र सिंह, परवीन खान, नीलम सिंह, साबरा खातून, शिफा खान, राकेश पाण्डेय, अनिल शुक्ला, मो. फैजी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।
What's Your Reaction?






