राकेश टिकैत पर टिप्पणी से उबला किसान यूनियन का गुस्सा : लखनऊ संगठन के किसानो ने थाने पर दिया माँग पत्र

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से सोमवार देर शाम लखनऊ में संगठन के जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का आक्रोश चिनहट थाने पर फूट पड़ा, जहां एक ज्ञापन के माध्यम से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
आरोप है कि एक व्यक्ति, जिसका नाम अमित चौधरी बताया जा रहा है, ने न सिर्फ राकेश टिकैत के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि उनका “सर कलम” करने पर इनाम की भी बात कही।
आलोक वर्मा ने चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा, “राकेश टिकैत केवल एक नेता नहीं, बल्कि करोड़ों किसानों की आवाज़ हैं। उनके खिलाफ इस तरह की भाषा किसान समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान यूनियन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जिनमें विकास यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे, एकजुट नजर आए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेताया कि यदि प्रशासन ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की तो किसान सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।
What's Your Reaction?






