जनेश्वर मिश्र पार्क में ऐस्ट्रोनॉमिकल पवेलियन से खगोलीय नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

10 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम, 5 करोड़ रूपये से देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन विकसित होगा

May 17, 2025 - 17:09
May 17, 2025 - 17:12
 0
जनेश्वर मिश्र पार्क में ऐस्ट्रोनॉमिकल पवेलियन से खगोलीय नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

जनेश्वर मिश्र पार्क में ऐस्ट्रोनॉमिकल पवेलियन बनेगा, जहां से लोग खगोलीय नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा 10 करोड़ रूपये की लागत से मिनी स्टेडियम व 5 करोड़ रूपये से देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन विकसित किया जाएगा। प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग पी0 गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में हुयी जनेश्वर मिश्र पार्क समिति की बोर्ड बैठक में ऐसी कई परियोजनाओं को मंजूरी मिली है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में 10 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 20 एकड़ क्षेत्रफल में मिनी स्टेडियम विकसित किया जाएगा, जिसके लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। इसमें मिनी क्रिकेट स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, स्केटिंग रिंक आदि विकसित किये जाएंगे। पी0पी0पी0 मोड पर विकसित व संचालित होने वाले इस प्रोजेक्ट से पार्क समिति को प्रतिवर्ष 35 लाख रूपये की न्यूनतम आय होगी। इसी तरह गेट नंबर-6 के पास 435 मीटर लंबाई में सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक बनाया जा रहा, जिसमें 1.62 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। वहीं, 1.67 करोड़ रूपये की लागत से चिल्ड्रेन प्ले एरिया में रबर पैड का कार्य कराया जाएगा। साथ ही गेट नंबर-4 से 6 के बीच साउंड सिस्टम की आपूर्ति व स्थापना का काम कराया जाना है, जिसके लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है।

टेलीस्कोप से देखिये खगोलीय नजारे

जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित एम्फीथियेटर एरिया में ऐस्ट्रोनॉमिकल ऑबजरवेटरी पवेलियन विकसित किया जाएगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर डिजाइन व प्रारूप तैयार किया जा रहा है। यहां एक एलिवेटेड प्लेटफार्म बनाया जाएगा जोकि टेन्साइल स्ट्रक्चर से कवर्ड होगा। इसमें अत्याधुनिक टेलीस्कोप लगाये जाएंगे, जिसके माध्यम से बच्चों समेत हर वर्ग के लोग खगोलीय नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां एक मिनी म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें पुराने टेलीस्कोप व खगोलीय विषय सम्बंधी वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। इस परियोजना में लगभग 2 करोड़ रूपये का खर्च आएगा, जिसके लिए आर0एफ0पी0 तैयार की जा रही है।

देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन बनेगा

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में वॉटर बॉडी के किनारे रोज गार्डेन विकसित किया गया है। अब इसके ले-आउट को प्लान करते हुए रोज गार्डेन का विस्तार किया जाएगा। यहां गुलाब की 2369 प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे, जिससे यह देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन बनेगा। इसके लिए पार्क समिति ने 5 करोड़ रूपये की धनराशि से औद्य़ानिकीकरण, विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा पार्क में जल्द ही एडवेन्चर स्पोर्ट्स शुरू किया जाएगा, जिसके लिए आर0एफ0पी0 के माध्यम से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इसके अंतर्गत जिप लाइन, मिरर मेज, हाई रोप साईकिलिंग, शूटिंग रेंज आदि गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow