लखनऊ के चिनहट में अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने लिया एक्शन, पीडीआरए टॉवर में हो रहा था नियमों का खुला उल्लंघन

May 22, 2025 - 01:20
May 22, 2025 - 01:25
 0
लखनऊ के चिनहट में अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने लिया एक्शन, पीडीआरए टॉवर में हो रहा था नियमों का खुला उल्लंघन

राजधानी के चिन्हट क्षेत्र के सेमरा स्थित पीडीआरए टॉवर के तीसरे तल पर संचालित एक कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चलाए जाने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कैफे से हुक्के और संबंधित सामग्री जब्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक सुशील कुमार अपनी टीम कांस्टेबल रामपाल जसवाल, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव  गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि पीडीआरए टॉवर के तीसरे तल पर स्थित ‘कैफे डी फायर’ में अवैध तरीके से हुक्का परोसा जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और कैफे की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पाया गया कि कैफे में बिना किसी वैध अनुमति के हुक्का परोसा जा रहा था। कैफे के प्रवेश द्वार पर न तो नियमानुसार  चेतावनी बोर्ड लगा था और न ही यह दर्शाया गया था कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है।

मौके से पुलिस ने 05 अदद हुक्के, 02 क्वाइल होल्डर और 02 हुक्का पाइप जब्त किए। मौके पर उपस्थित कर्मचारी संदीप यादव, निवासी नादरगंज, थाना सरोजनीनगर से पूछताछ की गई, लेकिन वह किसी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में संदीप ने बताया कि यह कैफे पंकज चौरसिया निवासी आजाद नगर, अमौसी द्वारा संचालित किया जाता है, जो मौके पर मौजूद नहीं था।

पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी है तथा खाद्य सुरक्षा विभाग को भी रिपोर्ट भेजी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow