मेरठ मेंAAP का संकल्प,यूपी में दमखम से लड़ेगी जिला पंचायत का चुनाव
अवध ओझा का बीजेपी पर तंज– मैक्सिको मॉडल’ पर चल रही है सरकार

मेरठ में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को मेरठ में पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए एकदिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने संगठन विस्तार, जन सरोकारों और आगामी जिला पंचायत चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा और ऊर्जा दी। राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह की अगुवाई में सम्पन्न हुए इस शिविर में सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे।
संजय सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी जन सरोकार की राजनीति को लेकर मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा, "दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, उनका कोई मुकाबला नहीं। अब वही मॉडल हम उत्तर प्रदेश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, भाजपा केवल समाज को बाँटने, मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति में उलझाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। भ्रष्टाचार और तानाशाही चरम पर है। अब समय है जनता के हक के लिए सड़कों पर उतरने का।"
कार्यक्रम में बतौर वक्ता शामिल हुए शिक्षाविद व आप नेता अवध ओझा ने बीजेपी सरकार की कार्यशैली की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "यह सरकार 'मैक्सिको मॉडल' पर काम कर रही है, जहां सत्ता का पूरा नियंत्रण एक व्यक्ति के हाथ में है। मीडिया से लेकर सरकारी संस्थानों तक, हर चीज़ सरकार के इशारों पर चल रही है।"
उन्होंने उत्तर प्रदेश में शिक्षा की बदहाल स्थिति और निजी स्कूल माफियाओं के वर्चस्व पर चिंता जताते हुए कहा कि अब वक्त है कि हम या तो सदन में रहें या सड़क पर जनता के साथ, उनके हक में।
सोशल मीडिया बनेगा जनसरोकार की आवाज
दिल्ली के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय और यूपी सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिए स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में डिजिटल माध्यमों की ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
सोमेन्द्र ढाका का एलान हर अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरेगी AAP
कार्यक्रम का समापन पश्चिमी प्रांत प्रभारी एडवोकेट सोमेन्द्र ढाका के संबोधन से हुआ। उन्होंने संगठन विस्तार और जनआंदोलनों पर फोकस करते हुए कहा, जहां कहीं भी जनता के साथ अन्याय हो रहा है, वहां आप की टीम संघर्ष करेगी और जनता के हक के लिए आवाज बुलंद करेगी।
What's Your Reaction?






