कार की टक्कर से भांजे की मौत, मामा गंभीर रूप से घायल , आरोपी फरार
अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार छोड़कर भागे आरोपी, पुलिस तलाश में जुटी

बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या नेशनल हाईवे पर अतरौली मोड़ के पास मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।
बरियारपुर गांव निवासी 30वर्षीय श्रुतेश कुमार वर्मा अपने 21 वर्षीय भांजे अमित उर्फ छोटू निवासी बहादुरापुर, के साथ बाइक से सफदरगंज से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अतरौली मोड़ के पास पहुंचे, लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रुतेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी कार सवार अहमदपुर टोल प्लाजा पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है। कार छोड़कर फरार हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है ।
What's Your Reaction?






