ड्यूटी से हाफ डे लेकर लौटा युवक, घर में लगाई फांसी , आत्महत्या की वजह बनी पहेली

लखनऊ। सआदतगंज थाना क्षेत्र के वजीरबाग इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आदित्य प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सआदतगंज इंस्पेक्टर के अनुसार, आदित्य ने बुधवार को हाफ डे लेकर ड्यूटी से घर लौटने के बाद ऊपरी मंजिल के कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों एक ही कंपनी में कार्यरत थे और सामान्य पारिवारिक जीवन जी रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ जारी है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने आ सके। युवक की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
What's Your Reaction?






