योगी सरकार का बड़ा फैसला,मदरसा शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव, आधुनिक होगी शिक्षा!

May 21, 2025 - 01:05
May 21, 2025 - 01:15
 0
योगी सरकार का बड़ा फैसला,मदरसा शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव, आधुनिक होगी शिक्षा!

योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है, दरअसल योगी सरकार प्रदेश में मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए बड़े बदलाव लाने की योजना बना रही है, इस नई योजना के तहत  यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 में संशोधन प्रस्तावित किया गया है, जिससे आने वाले समय में मदरसों की शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकेगा।

इस शिक्षा प्रणाली में प्रस्तावित सुधारों की मुख्य बातें यह है कि कक्षा 10 तक हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य विषय होंगे और सभी मान्यता प्राप्त मदरसों में विज्ञान और कंप्यूटर लैब्स अनिवार्य किए जाएंगे।

यही नहीं कक्षा 1 से 3 तक एनसीईआरटी (एनसीईआरटी) और कक्षा 4 से 8 तक एससीईआरटी (एससीईआरटी) का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) में खेती, वाणिज्य और खेल-क्रीड़ा शिक्षा को शामिल किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा में बदलाव का की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है, अभी तक की बात करे तो योगी सरकार कई मदरसों पर कड़ा चाबुक भी चला चुकी है, जिसे धार्मिक रूप भी देने का प्रयास किया गया जबकि वास्तविकता यह है कि योगी सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता लाने का प्रयास कर रही है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है मदरसा शिक्षा प्रणाली को आधुनिकता से जोड़ना।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow