योगी सरकार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS इधर से उधर

May 21, 2025 - 00:34
May 21, 2025 - 00:41
 0
योगी सरकार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS इधर से उधर

देर रात योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाई जिसमें 14 आईएएस अधिकारियों और 6 प्रांतीय सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया।

IAS अधिकारियों में  दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है,मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी, हरदोई को जिलाधिकारी बलिया एवं बलिया के  जिलाधिकारी रहे प्रवीण कुमार लक्षकार को संयुक्त प्रबंध निदेशक, नगरीय जल निगम भेजा गया है,जिलाधिकारी महाराजगंज में तैनात श्री अनुनय झा को जिलाधिकारी हरदोई, श्री संतोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद तथा नगर आयुक्त, अयोध्या को जिलाधिकारी महाराजगंज बनाया गया है। वही जयेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद तथा नगर आयुक्त, अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है।  सुश्री मृणाली अविनाश जोशी, संयुक्त मैजिस्ट्रेट, गोरखपुर को CDO सिद्धार्थनगर बनाया गया है तथा श्री रवीन्द्र कुमार-1, विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक, धर्मार्थ कार्य, उत्तर प्रदेश को विशेष सचिव, कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

वही संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम( नगरीय) के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र सिंह को जिलाधिकारी पीलीभीत बनाया गया है, जिलाधिकारी पीलीभीत रहे संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, उ०प्र० शासन तथा निदेशक धर्मार्थ कार्य तथा अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात अपूर्वा दुबे को निदेशक सूडा बनाते हुए, CDO बुलंदशहर कुलदीप मीणा को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसके अतिरिक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा के पद पर तैनात निशा को सीडीओ बुलंदशहर व प्रेरणा शर्मा निदेशक सूडा को विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

उक्त के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 PCS अधिकारियों का भी तबादला किया है जिसमें प्रकाश चन्द्र, ADM प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था वाराणसी को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) हाथरस बनाया गया है,शिव नारायण,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) हाथरस को अपर जिलाधिकारी( J) बागपत तथा विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि०रा० ) गोरखपुर को ADM(J) गाजियाबाद एवं हिमांशु वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट, गोरखपुर को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गोरखपुर बनाया गया है।

वही संतकबीरनगर में तैनात उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर व

श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव,

उपजिलाधिकारी, संतकबीरनगर

श्री अलंकार अग्निहोत्री, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को नगर मजिस्ट्रेट बरेली की जिम्मेदारी दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow