योगी सरकार अलर्ट मोड पर: JN.1 वैरिएंट को लेकर समीक्षा बैठक, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

JN.1 वैरिएंट को लेकर सीएम योगी ने कसी कमर, स्वास्थ्य तंत्र को दिए सतर्कता के निर्देश

May 22, 2025 - 00:17
May 22, 2025 - 00:20
 0
योगी सरकार अलर्ट मोड पर: JN.1 वैरिएंट को लेकर समीक्षा बैठक, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

कोविड-19 के नए उपवेरिएंट JN.1 के बढ़ते वैश्विक मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर प्रदेश की मौजूदा स्वास्थ्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सभी जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य इकाइयां तत्काल अलर्ट मोड में आ जाएं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंहऔर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोविड-19 की पिछली लहरों में तैयार की गई आईसीयू सुविधाएं, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं हर समय क्रियाशील रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, “इन संसाधनों की नियमित टेस्टिंग कराई जाए और जरूरत के मुताबिक मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जाए।”

कोविड के साथ-साथ सीएम योगी ने राज्य में बढ़ते मलेरिया, डेंगू और कालाजार जैसे मौसमी रोगों के लिए भी अभी से तैयारियां शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार सभी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा आज कहीं अधिक मजबूत, सजग और सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को किसी भी स्थिति से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार हर हाल में उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए तत्पर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow