भिखारी गिरोह की अब खैर नहीं, AI कैमरे से होगी निगरानी

एक ऐसा नगर जो अपनी सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले काफी समय में राजधानी की सड़कों पर जैसे ही आपका वाहन रुकता है तमाम भिखारी आपके वाहन का शीशा खटखटाकर भीख मांगने लगते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इन भिखारी गैंग में छोटे मासूम बच्चों को भी संलिप्त रखा जाता है,जानकारों का मानना है कि छोटे बच्चों को उनकी दयनीय स्थिति देखकर लोगों का दिल द्रवित हो जाता है और उन्हें भीख जल्दी मिल जाती है, लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि ये भिखारी साधारण भिखारी नहीं बल्कि एक पूरा गैंग चलाते है जो भिक्षावृत्ति के रूप में राजधानी में कैंसर की तरह फैल चुका है।
कई बार तो ऐसा भी होता है कि कई लोगों का सामान भी गायब हो जाता है, ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि ये गैंग सक्रिय रहकर सिर्फ भीख नहीं मांगते बल्कि मौका देखकर हाथ भी साफ कर लेते है, तादात इतनी ज्यादा है कि किसी एक से कुछ कहो तो पूरा मजमा लग जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह का भंडाफोड़ करने की दिशा में लखनऊ प्रशासन भी अपनी कमर कस चुका है।
आप में से कुछ लोगों ने अक्सर यह तरीका आजमाया होगा जब कोई भीख मांगने आए तो उसका वीडियो बनाना शुरू होते ही वो भिखारी चाहे बच्चे हो या अधेड़, बुदबुदाते हुए कैमरे की नजरों से बचते नजर आते है, मगर अब यह आसान नहीं रह गया है, प्रशासन ने इन लोगों को कैमरे की जद में लाकर खड़ा कर दिया है वो भी साधारण कैमरे नहीं बल्कि AI कैमरे।
लखनऊ में भिखारी गिरोह की निगरानी अब AI कैमरों से की जाएगी, स्मार्ट सेफ सिटी कंट्रोल रूम में DM ने 19 चौराहों पर निगरानी के लिए टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, टेढ़ी पुलिया और सीतापुर रोड जैसे बाहरी इलाकों में भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल AI कैमरे संदिग्ध एवं वांछित लोगों की तस्वीरों को आसानी से पकड़ लेता है, व्यक्ति के हाव भाव पर बेहतर नजर रखी जाती है, महाकुंभ 2025 में AI कैमरे काफी उपयोगी साबित हुआ था, CROWD मैनेजमेंट के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखने में AI कैमरे ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसका उपयोग अब भिखारी गिरोह पर नजर रखने के लिए किया जाएगा, लोगो का मानना है कि इस कदम से काफी हद तक भिखारी गैंग पर लगाम लग सकेगी।
What's Your Reaction?






