कांग्रेस सांसद की टिप्पणी से उपजा विवाद, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

May 22, 2025 - 01:37
May 22, 2025 - 01:41
 0
कांग्रेस सांसद की टिप्पणी से उपजा विवाद, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

यूपी के बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीएम मोदी को लेकर एक टिप्पणी की, इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है, सोशल मीडिया पर तनुज पुनिया इस पोस्ट को लेकर भाजपाइयों और सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया, इस पोस्ट में  देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की गई, हालांकि इस तुलनात्मक चित्र को लेकर अब बवाल होता हुआ नजर आ रहा है।

चलिए अब आपको पूरा मसला समझाते है, दरअसल कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया अपनी एक विवादित फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं, इस पोस्ट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करती हुई एक तस्वीर पोस्ट की है, इस तस्वीर में इंदिरा गांधी, प्रधानमंत्री मोदी को डांटते हुए नजर आ रही है और प्रधानमंत्री मोदी हाथ जोड़े हुए दिख रहे है, जिसे कैप्शन दिया गया है  "अरे नरेंद्र, झुकना नहीं था", सांसद तनुज पुनिया का पोस्ट उस समय आया है जब सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा जोरो पर है, ऐसे में सांसद तनुज पुनिया की इस डिजिटल बयानबाजी पर सवाल उठने लगे है।

यही नहीं,इसके साथ ही सांसद तनुज पुनिया ने इसी पोस्ट में एक कविता भी साझा की, जिसमें वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के विभाजन और अमेरिकी धमकी को दरकिनार करने वाली इंदिरा गांधी की भूमिका का उल्लेख किया गया है, इस पोस्ट के माध्यम से सांसद तनुज पुनिया ने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीछे हट गए, सोशल मीडिया पर उनकी यह पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, आलम यह रहा कि कई यूजर्स ने इसे भारतीय सेना का मनोबल गिराने वाला बताया और इस तुलना को मौजूदा हालात में अनुचित कहा।

कवि शिवेश राजा नामक यूजर ने लिखा," बेशर्मी ना करो महोदय शर्म नहीं आती क्या कॉंग्रेस को जिसने पूरा देश इस्लामिक जिहाद और पाकिस्तान के हवाले कर दिया वो अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए इत्ती छोटी हरकत कर रहा"। वही एक अन्य यूजर रवि वर्मा ने लिखा कि माननीय सांसद जी देश के प्रधानमंत्री की इस तरह निंदा करना अशोभनीय है। वही रंजीत सिंह वर्मा लिखते है," पहले आप अपने निकली गांधी परिवार को तो अच्छे से जान लेते और सिर्फ पार्टी के एक व्यक्ति की गलती से आप सांसद हो और जिनकी तारीफ कर रहे है आप वही निकली गांधी परिवार विभाजन का मुख्य कारण था क्या बात करतें है आप शर्म करो आप"

सांसद तनुज पुनिया की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है, जहां एक तरफ उनके इस पोस्ट की भर्त्सना की जा रही है वही तमाम यूजर्स ऐसे भी है जो सांसद के पक्ष में खड़े नजर आ रहे है।

आनुपातिक दृष्टि से देखा जाए तो सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशंसा से ज्यादा उनके इस पोस्ट की निंदा करते हुए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की कई घटनाओं को याद दिला दिया, अजय मिश्रा ने लिखा कि जब मुंबई में हमला हुआ था तव क्यो नही पकिस्तान पर   सैन्य कार्रवाई  हुई तब तो कांग्रेस की ही सरकार थी, यह मामला 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था, वही एक अन्य यूजर्स ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जवानों की शहादत के बाद कथित कमजोर प्रतिक्रिया का जिक्र किया गया। साथ ही कुछ लोगों ने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को रिहा करने और कैलाश पर्वत के मुद्दे को भी उठाया, कई यूजर्स ने तो सांसद की इस पोस्ट को ‘गिरी हुई मानसिकता’ और ‘राजनीतिक नौटंकी’ तक करार दिया।

वही इस पोस्ट को लेकर जब भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य से उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की गई तो उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस अब सेना के ऑपरेशन पर भी राजनीति करने से नहीं चूक रही, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर जिस तरह से अनुचित पोस्ट शेयर किया है, इसका जवाब उन्हें जनता ही देगी, अध्यक्ष ने कहा अपने इन्हीं कर्मों की वजह से कांग्रेस का सफ़ाया हो चुका है, आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान में चुनाव लड़ने का मूड बना रही है, हालांकि अपनी इस टिप्पणी को फिलहाल तनुज पुनिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, उनका फोन पर किसी प्रकार का सम्पर्क नहीं हो पाया, खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट यथावत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow