लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में कस्बा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार की अगुवाई में विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

May 24, 2025 - 16:16
May 24, 2025 - 16:21
 0

चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चौकी परिसर में शनिवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई चौकी इंचार्ज सुशील कुमार ने की। यह भंडारा ज्येष्ठ माह के शनिवार के पावन अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चौकी के ठीक बगल में चल रहे इस आयोजन में सभी को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन की व्यवस्थाएं इतनी सुदृढ़ थीं कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

भंडारे में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि इस तरह के आयोजन पुलिस की जनसेवा और सामाजिक जुड़ाव की भावना को दर्शाते हैं। स्थानीय व्यापारी, समाजसेवी और पुलिसकर्मी सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow