सीएम के आदेश के बाद बड़ा एक्शन, बाराबंकी के बिंद्रा स्वीट्स समेत कई प्रतिष्ठानों पर छापा

May 24, 2025 - 18:48
May 24, 2025 - 18:50
 0

बाराबंकी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने बिंद्रा स्वीट्स के गोकुल नगर स्थित कारखाने पर छापा मारा जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह और एसडीम नवाबगंज आनंद तिवारी के नेतृत्व में टीम ने कारखाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कारखाने में अत्यधिक गंदगी मिली जंग लगे फ्रीजर में फंगस युक्त और दूषित, दही ,खोया व क्रीम पाई गई छेने में मक्खियाँ मिली वहीं कर्मचारियों ने ना तो हेड कवर पहना था और ना ही मास्क या एप्रन लगाए थे एवं उनकी शारीरिक स्वच्छता भी खराब थी। साथ ही जो मिठाइयां रखी थी वह भी खुले में रखी थी और उन पर मक्खियां और गंदगी लग रही थी साथ ही मिठाइयों में मानक से अधिक रंग का प्रयोग किया जा रहा था। तो वहीं कचरे का निपटान भी खुली नालियों में किया जा रहा था,

खाद्य कारोबारी संदीप यादव उर्फ सोनू यादव की मौजूदगी में बेसन ,लाल बूंदी,पीली बूंदी, गुलाब जामुन, छेना, दही और खोये के नमूने लिए गए तथा लगभग तीन सौ दस किलो बेसन और बूंदी जिनकी कीमत लगभग पछपन हजार रुपए सीज की गई इसके साथ ही करीब दो सौ किलो दूषित खोया, बेसन मिठाई और दही जिसकी कीमत लगभग़ चालीस हजार रुपए को नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने आवास विकास कॉलोनी स्थित बिंद्रा स्वीट्स के रिटेल सेंटर का भी निरीक्षण किया वहां से भी जीरा और चाय पत्ती के नमूने लिए एवं साईं स्वीट्स और सत्रोहन स्वीट्स से बूंदी ,लड्डू, पनीर और चीनी के नमूने लिए गए साईं स्वीट्स की स्वच्छता खराब पाए जाने पर उसका खाद्य कारोबार का संचालन तुरंत बंद करा दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow