24 के बदले 124, CM योगी ने रामलला की धरती से पाकिस्तान को मारा "शब्दबाण"
24 के बदले 124! जी हा ये बयान है सीएम योगी का, सीएम योगी ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर भारत की सेना के शौर्य का परिचय देते हुए रामलला की धरती से हुंकार भरी, पौराणिक कथाओं के अनुसार प्रभु श्री राम ने पृथ्वी को असुरों से मुक्त करने का प्रण लिया था, आज उसी पावन धरती पर मौजूद रहकर सीएम योगी ने पूरे जोश में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।
सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कानपुर के शुभम द्विवेदी, जिनकी दो माह पहले शादी हुई थी, उनकी पत्नी के सामने निर्मम हत्या कर दी गई, उसके बाद भारत की सेनाओं ने 24 के बदले 124 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया, सीएम योगी ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान का कोई धार्मिक अस्तित्व ही नहीं है और तो और अब पाकिस्तान ज्यादा दिन शेष नहीं है, यह आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबेगा, पाकिस्तान के पास ज्यादा दिन नहीं है।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अयोध्या का लाल भारत के पूर्वोत्तर में सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ। मैं उन शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को नमन करता हूँ। हमारी सरकार ने तय किया है शहीद के परिजनों को 50 लाख की सहायता,और एक सदस्य को नौकरी देते है,जवान की स्मृति को बनाये रखने के लिए एक स्मारक भी बनवाया जायेगा।
What's Your Reaction?






