सीबीआई में तैनात एएसआई पर धनुष बाण से हमला, चल रहा इलाज

May 23, 2025 - 18:56
May 23, 2025 - 18:57
 0
सीबीआई में तैनात एएसआई पर धनुष बाण से हमला, चल रहा इलाज

राजधानी लखनऊ में आज सीबीआई में तैनात एसआई वीरेंद्र पर धनुष बाण से वार किया गया है, जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है, उनके सीने में घाव हुआ है, यह हमला सुबह करीब 11 बजे किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई कार्यालय में धनुष बाण से वार का मामला सामने आया, जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली,सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वही घायल एसआई वीरेंद्र का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है,घायल का हालचाल जानने कई आलाधिकारी अस्पताल पहुंच चुके है।

सीबीआई एसआई की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, इस घटना के बारे में अगर बात करे तो सूत्रों के मुताबिक सन 1993 रेलवे में ट्रैप हुआ था, इस हमलावर के तार उसी मामले से जुड़े हुए बताए जा रहे है, जानकारी के मुताबिक हमला वर पूर्व में रेलवे का कर्मी था या वादी, इसकी जांच की जा रही है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुराने दस्तावेज खंगाले जा रहे, जानकारी के मुताबिक उसी मामले में आरोपी को रेलवे से निकाला गया था,अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे में हुए ट्रैप के मामले में तत्कालीन समय सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कराया था,उसी मामले की वजह से आरोपी के इस कदम को उठाने की अटकलें लगाई जा रही है,हालांकि इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली है औरमामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव सीएमएस सिविल अस्पताल का कहना है कि तीर धातु का था जो लगभग साढ़े चार से पांच सेंटीमीटर तक घाव हुआ है, हालांकि अब ASI की हालत स्थिर बताई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow