डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरपीएस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

May 23, 2025 - 19:23
May 23, 2025 - 19:29
 0
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरपीएस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

शुक्रवार को  डिप्टी सीएम  ब्रजेश पाठक ने विकास खंड देवा के बबुरीगांव स्थित आरपीएस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने अस्पताल के चेयरपर्सन आर पी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस अस्पताल के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं और उपकरण मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और इस अस्पताल के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान होंगी।

अस्पताल के चेयरपर्सन आर पी सिंह ने बताया कि 100 बेड का यह अस्पताल जनता की सेवा के लिये बनकर हुआ तैयार हुआ है क्षेत्र वासियों को इलाज की समुचित सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर अस्पताल के वायस चेयरपर्सन शिवांश प्रताप सिंह, आईआईए मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रमित कुमार सिंह, आईआईए मंडल अध्यक्ष देवीपाटन अलकेश सोती, विजय सिंह सोलंकी, प्रिंस सिंह सहित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी सहित  सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow