संस्कृति विभाग की सांस्कृतिक योजनाओं में घोटाला, फर्जीवाड़ा करने वाला इवेंट मैनेजर गिरफ्तार

संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक आयोजनों में कलाकारों की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वाले एक शातिर इवेंट मैनेजर को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी नील विजय सिंह उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह पर आरोप है कि वह भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव जैसे आयोजनों में कलाकारों के नाम पर भुगतान प्राप्त कर उन्हें गुमराह कर धनराशि में हेरफेर करता था।
एसटीएफ को मिली एक शिकायत के बाद जांच शुरू हुई जिसमें सामने आया कि शिकायतकर्ता को केवल 30,000 रुपये का भुगतान किया गया, जबकि उसे 35,000 रुपये का वादा किया गया था। इससे भी बड़ी बात यह रही कि बाद में शिकायतकर्ता के खाते में 2,41,000 रुपये ट्रेजरी से ट्रांसफर हुए, जिसे आरोपी जबरन वसूली की नीयत से मांगने पहुंचा।
घटनाक्रम के अनुसार, दिनांक 3 अप्रैल 2025 की रात आरोपी अपने परिजनों के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंचा और रूपये न देने पर कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह कई कलाकारों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर संस्कृति विभाग में जमा करता था, जिन पर फर्जी हस्ताक्षर किए जाते थे। इस पूरे घोटाले में विभाग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार की संलिप्तता भी उजागर हुई है, जो इन बिलों को पास कर ट्रेजरी तक भिजवाने में सहयोग करता था। बाद में कलाकारों को पैसा ट्रांसफर होने पर आरोपी उन पर दबाव बनाकर रकम वापस हड़प लेता था।
What's Your Reaction?






