लखनऊ की सड़कों पर गूंजा देशभक्ति का जयघोष, चिनहट में पार्षद अरुण कुमार राय के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा

May 22, 2025 - 20:33
May 22, 2025 - 20:41
 0

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लखनऊ की गलियों में गुरुवार को एक अलग ही दृश्य देखने को मिला, जब चिनहट प्रथम वार्ड में भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। भारतीय सेना के अभूतपूर्व साहस और वीरता को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के उपलक्ष्य में यह यात्रा चिनहट वार्ड के लोकप्रिय पार्षद अरुण कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित की गई।

ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति के नारों के साथ जब सैकड़ों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे, तो माहौल पूरी तरह देशभक्ति में रंग गया। हाथों में लहराते तिरंगे, गगनभेदी घोष – “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” – और देश के वीर सपूतों को समर्पित नारों से चिनहट क्षेत्र गूंज उठा।

यह विशाल तिरंगा यात्रा चिनहट मार्केट से प्रारंभ होकर विधायक चौराहा, मल्हौर रोड, चिनहट तिराहा, सतरिख रोड, कोतवाली रोड, मटियारी रोड और देवा रोड समेत वार्ड प्रथम के समस्त क्षेत्रों से होते हुए निकली। यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी, युवामोर्चा कार्यकर्ता, महिलाएं, बुज़ुर्ग और स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शौर्य का प्रतीक बनी यात्रा

पार्षद अरुण कुमार राय ने यात्रा की अगुवाई करते हुए कहा,

“ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अनुशासन और शौर्य का प्रतीक है। यह तिरंगा यात्रा उन वीर जवानों को सम्मान देने की एक छोटी सी कोशिश है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Satish Mehta Delhi, Bengluru, Mumbai & now Lucknow Started my journalism in 2008 ex @toi, @indiatoday, @bs, @bu, @db and now serving NDVToday