SSP कार्यालय पर भीम आर्मी का जोरदार प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी
सहारनपुर की सड़कों पर आज भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हकीकत रामलीला मैदान से रैली निकालकर पुलिस लाइन तक मार्च किया। जिले में दलित और मुस्लिम समाज के खिलाफ बढ़ रही घटनाओं और उत्पीड़न के मामलों को लेकर कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सहारनपुर में दलित और मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस की कार्यशैली को पक्षपातपूर्ण बताया।
भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अगर एक महीने के अंदर पीड़ितों को न्याय नहीं मिला और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भीम आर्मी व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।”
उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “दलित और मुस्लिम समाज की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे। अब हर अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष होगा।”
What's Your Reaction?






