लखनऊ में दरिंदे ‘भद्दर’ से मुठभेड़: बच्ची से रेप कर भागा था, पुलिस की गोली ने किया घायल

राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। बच्ची से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी कमल किशोर उर्फ भद्दर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
भद्दर पर एक मासूम बच्ची से दरिंदगी का आरोप था। घटना सोमवार रात 2 बजे की है, जब उसने झोपड़ी में बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। ठीक 24 घंटे के अंदर मंगलवार रात 3 बजे रघुवंशी ढाल, बंधा रोड पर मुठभेड़ में उसे दबोच लिया गया।
कैसे हुआ सामना?
थाना मदेयगंज की पुलिस रात में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। उसने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में आरोपी घायल होकर गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मौके पर डीसीपी आशीष श्रीवास्तव भी पहुंचे।
भद्दर: झोपड़ी में छिपा दरिंदा
पकड़े गए आरोपी की पहचान कमल किशोर उर्फ भद्दर के रूप में हुई है। वह सीतापुर के सिधौली का रहने वाला है और लखनऊ के मदेयगंज क्षेत्र के बंधा रोड की एक झोपड़ी में अकेले रहता था। घनी बस्ती और मजदूरों की अनजान भीड़ में वह छिपकर अपराध करता रहा।
उसकी झोपड़ी, जो बाहर से साधारण लगती थी, असल में एक अपराधी अड्डा बन चुकी थी। अंदर झांकना संभव नहीं था और इलाके की हलचल उसकी दरिंदगी को ढक देती थी।
भद्दर दिन में गलियों में घूमता और बच्चों की गतिविधियों को ध्यान से देखता। वह उन बच्चों को टारगेट करता जिनके घरों की निगरानी कम होती या जो अकेले खेलने निकलते थे। टॉफी और बिस्किट का लालच देकर वह उन्हें अपनी झोपड़ी तक ले आता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह आम मजदूर जैसा दिखता था लेकिन उसका रहन-सहन और बच्चों से अत्यधिक मेल-जोल संदिग्ध था।
पुलिस के अनुसार, भद्दर की झोपड़ी से एक तमंचा, कारतूस, खोखा, बाइक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। आशंका है कि लखनऊ और सिधौली में उसने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया हो सकता है। पुलिस SIT के जरिए उसके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






