गाजियाबाद में मॉब ने की दुकान में तोड़फोड़

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोमवार की रात एक युवक की दुकान को भीड़ ने निशाना बनाकर तोड़फोड़ कर दी। युवक पर 22 वर्षीय युवती के अपहरण और उसकी मां की चेन छीनने का आरोप है। मामला 24 मई को दर्ज हुआ था।
पुलिस के अनुसार, 25 मई को रात 12:22 बजे युवती के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त युवक उनकी पत्नी की चेन छीनकर उनकी बेटी को अगवा कर ले गया। युवक और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
इस एफआईआर के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में युवक और युवती को गाजियाबाद से बरामद कर लिया। युवती को उसके परिवार को सौंप दिया गया, जबकि युवक को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
26 मई की देर शाम को उसी इलाके में सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हुई और युवक के दुकान – जो कि एक कॉमन सर्विस सेंटर थी – पर हमला बोल दिया। दुकान में तोड़फोड़ की गई और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। इस मामले में 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना के बाद कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें युवती यह कहती नजर आ रही है कि वह युवक को पिछले 9 वर्षों से जानती है और उससे 3 साल पहले विवाह कर चुकी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की कोई कानूनी मान्यता नहीं है। “असली सच्चाई युवती के मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान से सामने आएगी। यदि वह युवक के खिलाफ बयान देती है तो एफआईआर में दर्ज धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी,” यह जानकारी एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने दी।
What's Your Reaction?






