गोंडा BJP विवाद में नया मोड़: वीडियो में नजर आई महिला ने तोड़ी चुप्पी, जिलाध्यक्ष को बताया ‘पिता तुल्य’
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पर लगे ‘अशोभनीय हरकत’ के आरोपों में बड़ा मोड़ आ गया है। जिस महिला कार्यकर्ता के साथ पार्टी कार्यालय की सीढ़ियों पर हुई घटना का वीडियो वायरल हुआ था, वह अब सामने आई हैं और उन्होंने पूरे घटनाक्रम को गलत तरीके से पेश किए जाने का दावा किया है।
महिला कार्यकर्ता ने बयान देते हुए कहा, “मैं लखनऊ से लौटी थी और तबियत ठीक नहीं थी। अमर किशोर कश्यप जी ने मेरी तबीयतको देखते हुए मुझे BJP कार्यालय में आराम करने के लिए कहा। मैंने हील सैंडल पहनी थी और जब हम सीढ़ियां चढ़ रहे थे, तभी मुझेचक्कर आने लगे। उन्होंने मुझे गिरने से बचाया। वह मेरे लिए पिता तुल्य हैं।”
जहां एक ओर पार्टी ने अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं अब महिला की ओर से आए बयान ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। पार्टी नेतृत्व पर अब यह दबाव होगा कि वह सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच कर अंतिम निर्णय ले।
What's Your Reaction?






