बड़े मंगल पर चिनहट स्थित शनि मंदिर में भंडारे का आयोजन, राज्यसभा सांसद और खाद्य मंत्री ने लिया भाग

ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर राजधानी लखनऊ में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस शुभ अवसर पर शनि जयंती के पर्व को लेकर मल्हौर रोड स्थित चिनहट के प्रसिद्ध शनि मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार केपी तिवारी के सौजन्य से संपन्न हुआ।
भंडारे में श्रद्धालुओं को बूंदी, छोले-चावल, पूरी-सब्जी, फल और ठंडा जल आदि का वितरण किया गया। यह आयोजन देर शाम तक चलता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस भव्य आयोजन में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने भगवान शनिदेव के दर्शन कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने भी मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युम्न जी, अखिलेश बाजपेई, विवेक श्रीवास्तव, नरसिंह नारायण पांडे, स्थानीय पार्षद अरुण राय, मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, सुरेंद्र शुक्ला, अवधेश अवस्थी, जेपी पांडे और विवेक पांडे प्रमुख रूप से शामिल थे।
श्रद्धा और सेवा के इस भव्य आयोजन ने स्थानीय जनमानस में धर्म और समाजसेवा का गहरा संदेश दिया।
What's Your Reaction?






