आपस में भिड़ उठे IPL के नामचीन खिलाड़ी, जश्न मनाना पड़ा भारी

क्रिकेट के दीवानों के लिए IPL किसी त्योहार से कम नहीं है, इसमें खिलाड़ियों की एक अलग ही छवि होती है, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खिलाड़ियों ने अपना दमखम विरोधियों की गेंदों पर दिखाया मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो एक दूसरे पर ही टूट पड़े है, जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है।
दरअसल,लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए,ये दोनो खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा हैं, अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद राठी जश्न मना रहे थे, इसके बाद अभिषेक के साथ बहस शुरू हो गई, फिर क्या था इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
वही इस घटना के बारे में बात करे तो यह घटना हैदराबाद की पारी के 8 ओवर की तीसरी गेंद पर हुई, इस दौरान दिग्वेश राठी अपना दूसरा ओवर कर रहे थे, वही तीसरी गेंद पर अभिषेक आगे निकल कर एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास करने के दौरान विफल हुए, गेंद और बल्ले में सामंजस्य न बनने के कारण स्वीपर कवर पर आगे भागते हुए शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच दे बैठे।
इसके बाद दिग्वेश राठी ने फिर से चिर परिचित अंदाज ने साइन वाला सेलीब्रेशन किया और अभिषेक को बाहर जाने का इशारा कर बैठे, इस पर अभिषेक भड़क गए और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी, काफी देर तक दोनों खिलाड़ी बहस करते रहे, बहस इतनी बढ़ गई कि इसके बाद अंपायर्स और पंत के साथ साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया, वही अब यह भिड़ंत चर्चा के बनी हुई है।
What's Your Reaction?






