बस अनियंत्रित होकर कारखाने में घुसी, मैकेनिक की मौत, चार घायल

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के चंदोईया गांव में सोमवार शाम लगभग छह बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। नशे में धुत चालक द्वारा चलाई गई बस अनियंत्रित होकर एक कारखाने में जा घुसी, जिससे एक मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कारखाना मालिक समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, चंदोईया गांव निवासी इशरत पुत्र स्वर्गीय साबिर का एक वाहन निर्माण का कारखाना है। सोमवार तड़के करीब छह बजे एक बस (UP32 ZN 2966), जो कुछ दूरी पर खड़ी थी, उसका चालक नशे की हालत में वाहन स्टार्ट कर तेज़ी से आगे बढ़ा दिया। तेज़ रफ्तार बस अनियंत्रित होकर कारखाने की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।
हादसे में कारखाना मालिक इशरत घायल हो गए, जबकि कारखाने में काम कर रहे लतीफ (35), पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी रूपपुर खदरा, थाना मड़ियांव, की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शिया कॉलेज हॉस्टल के पीछे का रहने वाला था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What's Your Reaction?






