बिजली चोरी पर विभाग का शिकंजा: लखनऊ में मॉर्निंग रेड, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजधानी के अहिबरनपुर उपकेंद्र अंतर्गत मोहल्ला मक्कागंज और रूपपुर ख़दरा में बुधवार सुबह विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में छह उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। अवर अभियंता अहिबरनपुर और प्रवर्तन दल की संयुक्त कार्रवाई में कुल 25 कनेक्शनों की जांच की गई, जिनमें से 6 मामलों में अवैध विद्युत उपयोग की पुष्टि हुई।
जिन उपभोक्ताओं के यहां चोरी पकड़ी गई, उनमें कलीम पुत्र अजीजुल हसन और नूरजहां पत्नी स्व. जहीरुल हसन के खिलाफ सबसे गंभीर मामला सामने आया। दोनों द्वारा 5-5 किलोवाट विद्युत भार की चोरी की जा रही थी। इनके अतिरिक्त अकरम पुत्र याकूब अली, राजकमल पुत्र स्व. अयोध्या प्रसाद, विमल पुत्र सुरेश एवं दिव्या कमल पुत्र अशोक पांडे भी चोरी में लिप्त पाए गए।
अभियान के दौरान कुल 15 किलोवाट अवैध विद्युत भार का उपयोग होता पाया गया। विभाग ने सभी आरोपितों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी निरोधक थाना, लखनऊ में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
बिजली विभाग की सख्त चेतावनी
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्युत चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की मॉर्निंग रेड और औचक जांचें आगे भी जारी रहेंगी। आम उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे वैध कनेक्शन का ही उपयोग करें और किसी भी अनियमितता से बचें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
What's Your Reaction?






