सीएम योगी के नेतृत्व में बढ़ रहा हरित औद्योगीकरण: लखीमपुर खीरी को मिलेगी नई औद्योगिक पहचान

उत्तर प्रदेश अब न केवल कृषि और संस्कृति के लिए, बल्कि हरित औद्योगीकरण की दिशा में भी अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में राज्य औद्योगिक क्रांति की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी चीनी मिल परिसर में ₹2850 करोड़ की लागत से पॉलीलैक्टिक एसिड (PLA) प्लांट स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है।
इस 250 टन प्रतिदिन (TPD) क्षमता वाले पीएलए प्लांट से करीब 225 स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यह परियोजना हरित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य का मील का पत्थर साबित होगी। यह निवेश उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
यह समझौता मुंबई में आयोजित इन्वेस्टमेंट मीट के दौरान हुआ, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, बलरामपुर चीनी मिल्स के चेयरमैन विवेक सरावगी, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद, और बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरावगी उपस्थित रहे।
समझौता ज्ञापन के तहत इस प्लांट का संचालन जल्द शुरू होने की संभावना है। यह परियोजना पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी, रोजगार सृजन और नवाचार के क्षेत्र में प्रदेश सरकार के दूरदर्शी प्रयासों का प्रमाण है।
What's Your Reaction?






